मंगलवार को ग्राम पंचायत बालागंज के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम किरण आंजना को ज्ञापन दिया ज्ञापन में मांग की के अतिवृष्टि और पीला मोजक से नष्ट हुई सोयाबीन फसल का सर्वे कर बीमा और मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन के बाद पटवारी सहित पंचायत की टीम खेतों में पहुंची और सर्वे कार्य में जुट गई ।