चित्तौड़गढ़-चंदेरिया के बीच बोलोरो पलट गई. इस दुर्घटना में तीन जने घायल हो गए जो जावरा से अजमेर प्याज बेचने जा रहे थे. घायल ट्रामा वार्ड में उपचारत हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है. घायलों में जावरा निवासी लखन पुत्र राजू, राहुल पुत्र समरथ औऱ सुनील पुत्र जीवन बागरी हैं. लखन के भाई राहुल और ड्राइवर बाल बाल बच गए. गाड़ी में प्याज के कट्टे भरे थे.