राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी को मंगलवार की संध्या करीब 6 बजे साहिबगंज जिला के बाढ़ आपदा से जुड़ी मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि साहिबगंज जिला झारखंड की एकमात्र ऐसी जिला है,जहां गंगा नदी प्रवाहित होती है। मांग पत्र पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि आवश्यक पहल की जाएगी।