ज़िला के मलिंग गाँव में पीने के पानी की पाईप लाइने टूटने से कई दिनों से मलिंग गाँव के लोगों को पीने के पानी की दिक्क़ते पैश आ रही थी।ऐसे में स्थानीय युवाओं ने मिसाल पैश करते हुए एकत्रित होकर बुधवार रात करीबन 9 से 10 बजे के आसपास तक पाईप लाइनों को ठीक करने का काम किया है।यह वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने वीरवार सुबह 9:20 बजे सोशल मिडिया पर जारी किया है।