आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत माहुल बाजार स्थित रामलीला मैदान में आगामी 5 सितंबर को एक भव्य वैदिक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर आज सोमवार के दिन शाम सात बजे रामलीला मैदान में नगर के संभ्रांत नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें यज्ञ की तैयारियों और ध्वजारोहण की रूपरेखा तय की गई।