ग्राम दलपतपुर के पास बाईक चालक ने रोड किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। बलराम लोधी ने बंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 8 अगस्त को बल राम लोधी, इमरत लोधी के साथ बंडा से फोर लाइन से अपने घर दलपतपुर जा रहा था। तभी रास्ते में दलपतपुर सिमरा हार के पास मोटर साईकिल के मालिक का लड़का मिला। जिसे देखकर मोटर साईकिल रोक ली। उसने कहा कि