झाझा प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत आस्ता राय टोला गांव में शनिवार की दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 7.5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास झाझा विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक दामोदर रावत ने किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन उनकी पूर्व मांग पर बनाया जा रहा है।