उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गोढना रोड स्थित चकिया मोड़ के पास रविवार और सोमवार की देर रात करीब 1:30 बजे हथियारबंद बदमाशों ने एक लाइब्रेरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस मामले में पीड़ित के लिखित आवेदन पर उदवंतनगर थाना में पांच नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।पुलिस जांच में जुट गई।