ज़िला के कानम गाँव में बुधवार सुबह 10:40 मिनट के आसपास किसान भगवान नेगी ने मिडिया को वीडियो जारी किया है। जिसमे कानम गाँव में मटर सीजन शुरू होने की सूचना दी गयी है।कानम गाँव का मटर ऑर्गेनिक मटर है।जिसमे रासायनिक दवाओं का छिड़काव नहीं बल्कि ऑर्गेनिक दवाओं का छिड़काव किया जाता है। ऐसे में अब मंडी में कानम गाँव के मटर 80 से 100 रूपये प्रतिकिलो दाम बिक रहा है।