माधौगंज थाना क्षेत्र के नया गांव मार्ग पर क्योटी खाव्जगीपुर में खेत मे पड़ा मिला जल्लामऊ निवासी मूलचंद का शव,भूमि सुधार विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी था मृतक।जानकारी के अनुसार नयागांव मार्ग के किनारे क्योटी ख्वाजगीपुर निवासी पुष्कर वर्मा के खेत मे रविवार को एक निर्वस्त्र शव पड़ा नजर आया।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय कुमार को परिजनों ने शिनाख्त करते हुए बताया।