जनपद के एलिया ब्लॉक के तिहार ग्राम पंचायत में लंबे समय से लाइट नहीं पहुंच पा रही जिसको लेकर गांव वाले काफी परेशान बुधवार को जेई को एक ज्ञापन सोपा है। बुधवार को गांव वाले एकत्रित होकर एरिया ब्लॉक के पावर हाउस पर पहुंचे गांव वालों ने बताया कि लंबे समय से लाइट नई जिसके चलते चोरी के खतरा बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं जर्जर तार और खराब ट्रांसफार्मर पड़ा हुआ है।