कोंडागांव जिले के फरसगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिन्दली में गुरुवार की शाम 6 बजे मेला स्थल पर स्थित एक विशालकाय ईमली का पेड़ अचानक गिर गया।ईमली के पेड़ में दबने से चार मवेशियों की मौत हो गई।गनीमत है कि चरवाह बाल बाल बच गया है।बताया जा रहा है कि चारों मवेशी गांव के ही सोमधर यादव का है।चरवाह के द्वारा मवेशियों को चराने के बाद उन्हें घर ला रहा था तभी हादसा हुआ।