उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, चित्रकूट के दो दिवशीय दौरे पर पहुंचे है,शुक्रवार सुबह 9 बजे अपने दौरे में ,उन्होंने सिंचाई विभाग से निर्मित तालाब और कुँए का निरीक्षण अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई विभाग प्रमोद कुमार मिश्रा के साथ किया,उन्होंने ग्रामीणों से तालाब व कुँए की वास्तविक स्थिति को जाना, और तालाब उन्हें होने वाले फायदे को समझा।