टिहरी बांध की झील में भागीरथी और भिलंगना नदी में फैली भारी गंदगी पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला ने पिलखी में नदी में फैली भारी गंदगी पर उन्होंने कहा इस नदी और झील का पानी टिहरी शहर वासी पी रहे हैं और गांव में दुर्गंध फैली हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन और टीएचडीसी से मांग की है झील की सफाई करवाई जाए।