अनंत चतुर्दशी पर रिमझिम बारिश के बीच गणपति विसर्जन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। शहर के विभिन्न मोहल्लों से श्रद्धालु गणपति प्रतिमाओं को लेकर विसर्जन स्थल की ओर रवाना हुए। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुरक्षा को लेकर तैनात किए गए पुलिस के जवान।