रफीगंज शहर के चरकावां निचलीडिह के देवी स्थान के प्रांगण में गुरुवार की संध्या करीब 6:00 के आसपास महा आरती का शिशु संघ के द्वारा आयोजन किया गया। इस दौरान रफीगंज नगर पंचायत की ओर से चलाई जा रही एक घंटा श्रमदान अभियान को लेकर भी जागरूक लोगों को किया गया । बता दे की इस अभियान के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है।