राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भदरोता में रविवार दोपहर 2 बजे एक प्रेरणादायक पल का साक्षी बनने का अवसर मिला जब कोपा ट्रेड की प्रशिक्षु ऋतिका कुमारी को टूलकिट वितरित किया गया। यह अवसर केवल एक वितरण कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक trainee की कड़ी मेहनत, लगन और संघर्ष के परिणामस्वरूप हासिल की गई सफलता का उत्सव भी था।बता दें ऋतिका आइटीआइ की पूर्व छात्रा रही है।