भवानीपुर :- रोड नहीं तो वोट नहीं कि तख्तियाँ लेकर सोनमा पंचायत के ग्रामीणों ने आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार की कही बात । तीन सौ से ज्यादा वोटरों वाले दरोगी टोला गांव आने-जाने के लिए नहीं है कोई रास्ता । आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि आगामी चुनाव में करेंगे वोट बहिष्कार ।