भांडेर थाना क्षेत्र की पहूज नदी में बहने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिसको लेकर भांडेर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सोमवार दोपहर01बजे भांडेर अस्पताल पर पुलिस ने शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार भांडेर नगर का अकबरपुर मोहल्ला निवासी मृतक युवक श्रीराम अहिरवार बीते शनिवार की दोपहर 03 बजे पहूज नदी में बह गया था