ऑनलाइन ट्रेड कर पैसे कमाने का लालच देकर युवक से 7,39,449 रुपए की साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने अमरगढ़ पंजाब से गिरफ्तार किया है साइबर क्राइम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि महम के रहने वाले सुरेंद्र ने 3 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी कि इंफोसिस सॉफ्टवेयर कंपनी का मैनेजर बनकर युवक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग कर पैसे कमाने का लालच दे साइबर ठगी की।