शामगढ़ के बरसाना धाम गौशाला में राधा अष्टमी को लेकर दो दिनों तक चला कार्यक्रम में नगर की जनता मौजूद रही। साथ ही भक्तों की काफी तादात में भीड़ देखी, कई प्रकार के आयोजन भी देखने को मिले आयोजन में हिस्सा लेकर धूमधाम के साथ राधा अष्टमी को लेकर कार्यक्रम किए गए। यह कार्यक्रम राधा के जन्म उत्सव को लेकर किए गए। इस कार्यक्रम मैं गए एवं बछड़ों की पूजा की जाती है।