देवरिया के बरहज क्षेत्र में करायल शुक्ल से बारादीक्षित मार्ग पर बढ़या हरदो गांव के पास शनिवार सुबह ट्रैक्टर चालकों ने मुख्य मार्ग को स्टंटबाजी का अड्डा बना दिया। सड़क किनारे बच्चों की पाठशाला स्थित होने के बावजूद ट्रैक्टर मालिक अपने वाहनों की पावर का प्रदर्शन करते रहे। इससे घंटों राहगीर परेशान रहे और आवागमन बाधित हुआ। जिसको वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।