दुकानें अचानक नगरपालिका द्वारा हटाए जाने से 25 परिवारों के लगभग 200 लोग प्रभावित हुए हैं।प्रार्थियों का कहना है कि उनके पास दुकान के सभी दस्तावेज जैसे रसीद,लाइट बिल और पट्टा मौजूद हैं।दुकान हटने से परिवारों का रोजगार और जीवनयापन संकट में आ गया है।प्रार्थियों ने जिलाधिकारी महोबा से अनुरोध किया है कि उनके दस्तावेजों की जांच कर पुनः दुकान खोलने की अनुमति मांगी।