शाहजहांपुर जनपद के तहसील के गांधी भवन सभागार में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ इकाई जलालाबाद का चुनाव संपन्न हुआ . जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन कराया इसमें रविकांत व शिवाजी की आमने-सामने चुनाव हुआ.जिसमें कुल 44 लोगों ने मतदान का प्रयोग किया. मतगणना में आए हुए पर्यवेक्षकों ने गिनती की जिसमें रविकांत को 24 वोट मिले विजई घोषित किए गए