शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में विशेष रूप से SVEEP गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य आमजन को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता से अवगत कराना तथा उन्हें आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना था।