भागलपुर स्थित सेंट्रल जेल में बंद कैदी राघोपुर प्रखण्ड के मोहनपुर पंचायत निवासी रमेश राय की संदिग्ध अवस्था मे इलाज के दौरान मौत हो गई। रमेश राय की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रमेश राय की मौत के बाद परिजनों ने जेल सुपरिटडट एवं जेएनएमसीएच अस्पताल प्रशासन पर जान बुझ कर लापरवाही से हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने वरीय अधिकारियों से जांच की मांग की।