गुरुवार सुबह सिरदला स्थित सन टेरेसा इंग्लिश स्कूल में शिक्षिका द्वारा कक्षा में अंश राज नामक छात्र की पिटाई कर घायल कर देने से हंगामा मच गया। घायल छात्र की मां नीलम कुमारी, गांव बरदाहा निवासी, व अन्य गार्जियनों ने स्कूल परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गार्जियनों ने आरोप लगाया कि स्कूल में पढ़ाई से ज्यादा बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है। जानकारी 5 बजे।