अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी मुजफ्फरपुर तुषार कुमार ने मुसहरी प्रखंड,अंचल,आपूर्ति,बाल विकास परियोजना,कृषि ,आर टी पी एस सभी कार्यालयों का शुक्रवार निरीक्षण किया।अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी कार्यलय में जाकर कर्मचारियों से भी पूछताछ की..निरीक्षण के दौरान सीओ समेत कई प्रखंड कार्यलय के अधिकारी मौजूद रहे।