जिला मंडी के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड डैहर के स्वयंसेवकों का मंगलवार को आयोजित पथ संचलन संपूर्ण जिला में आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस दौरान सैंकड़ों नन्हे,जवान से लेकर बुजुर्ग स्वयंसेवकों के कदम क्षेत्र में लगातार जारी बारिश और सर्दी का प्रकोप भी नहीं रोक नहीं पाए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।