उदयपुर जिले के भटेवर एवं आस-पास के विभिन्न गांवो व कस्बों के प्रमुख शक्तिपीठो पर मंगलवार शाम को 6 बजे ज्वारों व पाती विसर्जन के साथ नो दिवसीय नवरात्री महोत्सव का विधिवत समापन हुआ। हालांकि दो नवमी होने से बुधवार तक गरबा डांडिया का आयोजन होगा। इस अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ एलवा माता, चामुंडा माता खेड़ाखूंट माता, मेघा माता, कालिका माता की आराधना की गई।