जयनगर अंचल कार्यालय द्वारा बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर लगाया गया राजस्व महा शिविर में जमा जमीन की कागजात का क्या हुआ ,क्या जनता द्वारा जमा किया गया कागजात पर खाता खेसरा,जमाबन्दी सुधार होगा या नहो इस सवाल पर आमजन चिंतित होने लगे है क्या शिविर में जमा कागजात को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया जाएगा या सही कार्य होगा