रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दीपक रावत हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। राजा शर्मा ने अपने साथियों और नाबालिग प्रेमिका से मिलकर प्रेमिका के पुराने प्रेमी दीपक रावत की हत्या की थी। पुलिस ने नाबालिग प्रेमिका को हिरासत में और अन्य दो को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।