शारदीय नवरात्र पर्व पर दुर्गुकोंदल स्थित हहालद्दी के आदि शक्ति बंजारी माता मंदिर में पंचमी तिथि के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।इसमें मंदिर समिति के द्वारा विशेष रूप से तैयारी की गई थी।माता का भव्य श्रृंगार कर परिसर को रंग बिरंगी झालर फूलों और दीपक से सजाया गया था। इसमें पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।