बागेश्वर: अब "आईटीबीपी" के बाद "एसएसबी" के जवान भी *ट्रॉउड विलेज जगथाना* की मछली का स्वाद चखेंगे। जिला प्रशासन ने एसएसबी के साथ अनुबंध किया है, और इसी माह ट्रॉउड मछली की पहली खेप भेजी जाएगी। आईटीबीपी हर माह 3 लाख 50 हजार से अधिक की मछली खरीदती है।जिला मतस्य अधिकारी मनोज मियान ने बताया कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।