बांगरमऊ क्षेत्र में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से मल्लाहन पुरवा और कुशाल पूरवा गांव का मुख्य मार्ग टूट गया है। आज शनिवार दोपहर 4 बजे डामर रोड भी क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था न किए जाने के कारण ग्रामीणों को पैदल ही नदी पार करनी पड़ रही है। स्थानीय निवासी विजयपाल के अनुसार, यह स्थिति लेखपाल की लापरवाही का परिणाम है। कल समाजसेवी आदित्य सि