गांव हतथगांव की ग्राम पंचायत इस समय चर्चाओं में है। गांव हतथगांव की ग्राम पंचायत इस समय विकास बाट जोह रही है क्योंकि गांवों की ग्राम पंचायत पिछले एक महीने से बग़ैर सरपंच के चल रही है। बता दें की गांव हतथगांव के सरपंच को जाँच में सहयोग नहीं करने और रिकॉर्ड नहीं सौंपने के चलते नूंह उपायुक्त द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था।