रायगढ़ में असीम कृपा फाउंडेशन चलाते महिला को नाबार्ड योजना का फर्जी टेंडर दिखाकर 6 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी दोनों आरोपी गिरफ्तार।जानकारी के मुताबिक,जांजगीर चांपा के ग्राम खोखरी की रहने वाली अनिता साहू महानदी एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का संचालन करती है। यह कंपनी खाद,बीज और दवा किसानों को बेचती है। रायगढ़ के डूमरपाली निवासी रंजीत च