रायपुर मझरा गांव में लोगों को ना पीएम आवास मिले और ना सीएम आवास मिले कच्चे घरों में रहकर लोग जीविका जी रहे हैं कई परिवारों से गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे हमने जाकर के गांव में बातचीत की तब पता चला कि कई भूमिहीन लोग आज भी कच्चे मकान में रह रहे हैं उनका कहना है कि ना तो आज तक हमको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और ना ही मुख्यमंत्री योजना से हमें आवास मिला