चेवाड़ा और करांडे थाना में जमीन विवादों के निपटारे के लिए सीओ राजेंद्र कुमार राजीव की अध्यक्षता में शनिवार 1 बजे जनता दरबार लगाया गया। चेवाड़ा थाना क्षेत्र से सात आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से दो का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया, जबकि पांच मामले लंबित रखे गए। वहीं करांडे थाना क्षेत्र से चार आवेदन आए, जिनमें एक का समाधान मौके पर किया गया और तीन मामले लंबित रखे।