कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के भटवारा के समीप पहुंचे कि राहुल गांधी का नजर मखाना खेत पर पड़ गया और वे सड़क के किनारे खेतों से मखाना निकाल रहे मजदूरों के पास पहुंच गये। हालांकि इस दौरान राहुल गांधी अपना पेंट को समेट कर करीब दो फीट पानी में घुस गये और मजदूरों से हाथ मिलाए और मजदूरों से मखाना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लिये।