नवरात्र की महाष्टमी पर बाभनटोली, स्टेशन रोड, बरमसिया समेत विभिन्न दुर्गा पूजा मंडपों में मंगलवार सुबह 7 बजे से दिन भर मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा खूब भक्ति भाव से की गई। इस दौरान आस्था का सैलाब देखने को मिला। नवरात्रि का आठवां दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप, माँ महागौरी को समर्पित है।