रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार दुमका सिउड़ी मुख्य पथ के रानीश्वर बाजार में चलती बोल बम बस में अचानक आग लगने से बस में सवार यात्रियों अफरातफरी मच गया, बताया जा रहा है कि बस यूपी से बाबा बैद्यनाथ एवं बासुकीनाथ धाम में पुजा कर पश्चिम बंगाल के तारापीठ पुजा करने जा रहे थे पश्चिम बंगाल के तिलपाड़ा ब्रिज बंद रहने के कारण बसको रानीश्वर सिउड़ी मुख्य सड़क...