बीते 24 अगस्त को खण्डासा थाना के बाकचुना जंगल में गोवध करने की फिराक में तीन लोग पुलिस को बैठे मिले थे। पुलिस एक आरोपित को पकड़ लिया जबकि दो भाग गए थे। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जानकारी मिली कि पुलिस को पकड़े गए आरोपित ने बताया कि तीनों आवारा पशुओं को जंगल में ले जाकर वध करके गोमांस बेचते है। मामले में पुलिस गोवध निवारण अधिनियम में तीनों पर केस दर्ज किया है।