फेलीराम मीणा थानाधिकारी झाडोल ने बताया कि उदयपुर के झाडोल थाना पुलिस ने ढिमड़ी गांव में तीन माह पूर्व हुई मोटरसाइकिल लूट के मामले में वांछित अभियुक्त नितेश खराड़ी को गिरफ्तार किया है। नितेश पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भरत कुमार की मोटरसाइकिल लूटी और उनकी भतीजी को तलवार मारी।