एटीएम से ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को शिकोहाबाद पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। यह अपराधी एक ख़ास तरह की प्लास्टिक प्लेट का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसे चुराता था। पुलिस के अनुसार, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मैनपुरी चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ से आरोपी सूरज प्रकाश को गिरफ़्तार कर लिया।और फ़रार हुए दूसरे आरोपी अखिलेश की तलाश जारी है।