युवा कांग्रेस ने ऊना सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर भाजपा पर हमला बोला। प्रदेश प्रवक्ता शोभित गौतम ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में गंभीर प्रयास कर रही है, जबकि भाजपा नेता आपदा को राजनीतिक अवसर बना रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर हिमाचल की मदद न करने और सांसदों पर हालात उठाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।