ग्राम बनौली, सरकारी भूमि पर खाद गड्ढा एवं बंजर जमीन पर किए अवैध को खाली कराने के लिए जिलाअधिकारी से किया शिकायत। दिन बृहस्पतिवार समय सुबह 11:06 पर मेहदावल तहसील क्षेत्र ग्राम बनौली निवासिनी ने जिला अधिकारी से लिखित शिकायत कर आरोप लगाया कि मायके में रह रही सुमित्रा देवी ने खाद गड्ढा एवं बंजर जमीन को अवैध रूप से मकान बनवा कर कब्जा की है जिसमें लेखपाल की सह है।