वजीरगंज थानाक्षेत्र के नौबस्ता के लोहनडीहा निवासी लखनऊ में रह रहे रिंकू दुबे उम्र 30 वर्ष पुत्र ललक राम दूबे का शव मंगलवार रात्रि लगभग 11 बजे गोमतीनगर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर संदिग्धदशा में पड़ा मिला। जीआरपी ने परिवार को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बुधवार को शव गांव पहुँचा तो कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे।