मजिस्ट्रेट एवं डाक्टर की मौजूदगी में धनबाद जिले के टुंडी थाना छेत्र के बरवाटांड़ पंचायत के तिलेयटांड़ गांव में सुरेश हांसदा का शव उसके घर के अंदर चबूतरे की खुदाई कर शनिवार को निकाली गई। सुरेश हांसदा की हत्या उसकी पत्नी सूरजी देवी ने धारदार हथियार से की थी। हत्या के बाद उसने शव को घर के अंदर ही मिट्टी का चबूतरा बनाकर दफना दिया था। अपनी चाची के दशकर्म में....