खुर्जा नगर क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों निवासी पीड़ितों के एटीएम कार्ड को बदलकर शातिर ठगो द्वारा खाते से हजारों रुपए निकाले गए, एक पीड़ित के खाते से 97000 तो दूसरे के खाते से ₹10000 निकल गए हैं, एटीएम मशीन में तकनीकी खराबी बात कर पीड़ितों के खाते से यह रकम निकाली गई, मामले में पीड़ितो द्वारा यह जानकारी सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे दी गई।